
बजरंग दल इंदौर विभाग सयोंजक तन्नू शर्मा ने बताया कि बजरंग दल महू जिला द्वारा आज दि, 25 मई को महू नगर में कुछ दिन पूर्व हुए षड़यंत्र के तहत ईसाई समाज के युवक द्वारा हिन्दू बहन के साथ धर्मान्तरण व विवाह के विषय को लेकर SDM प्रतुल जी सिन्हा को महू जिला के बजरंगियों द्वारा ज्ञापन सोपा गया
*ज्ञापन में sdm को बताया गया कि लॉकडाउन के समय में बिना अनुमति के हिन्दू बहन का विवाह करने के सन्दर्भ में, बिना अनुमति षड़यंत्र के तहत हिन्दू बहन का धर्मान्तरण कराने के सन्दर्भ में, विवाह का नकली प्रमाण पत्र बनाने के सन्दर्भ में, बिना कलेक्टर के बिना अनुमति के अन्य धर्म में विवाह करने के सन्दर्भ में , ज्ञापन दिया गया । साथ ही यह मांग भी की गई कि आरोपियों पर महू शहर में शांति भंग करने जैसे प्रयास किये गए जहा आरोपियों पर रासुका के तहत सख्त से सख्त कारवाही की जाए । अन्यथा महू बजरंग दल अपनी शेली में उग्र आंदोलन करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । कोरोना महामारी व लॉक डाउन का पालन करते हुए महू जिला मंत्री मनीष कदम , जिला संयोजक अप्पू कुमरावत , व जिला सह संयोजक अंकित यादव ही ज्ञापन देने गए ।