
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयन्ती सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए राजपूत समाज द्वारा मनाई गई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयन्ती मनाई गई।
महाराणा प्रताप की जयंती शहरभर में धूमधाम से घरों पर ही मनाई गयी। राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप के जयकारे के साथ घर पर ही परिवार सहित भगवा ध्वज व महाराणा प्रताप जी के चित्र का पूजन कर दिप जलाकर पूजन कर महाराणा के शौर्य को नमन किया । साथ ही जरूरत मन्दो को राशन भी वितरित किया गया ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुँ धर्मेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि , महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर महासभा व राजपूत समाज संरक्षक ठाकुर मोहन सेंगर के संरक्षण में निकली जाने वाली प्रताप पराक्रम यात्रा कोविड 19 के संक्रमण के चलते स्थगित कर , केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर घरों में ही घरों में महाराणा प्रताप व महाराज छत्रसाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर , दिप जलाकर व घर मे भगवा ध्वज पूजन कर लहराकर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई । वही करणी सेना। के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु गौड़ ने बताया कि समाज के बच्चों के लिए शैक्षणिक सामग्री वितरण का संकल्प लिया। वही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दीपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पृथ्वीराज चौहान की जयंती से राशन वितरण का कार्य चल रहा है आज 500 परिवारों को राशन वितरण किया व घरों पर ही राजपुताना वेशभूषा में महाराणा प्रताप का पूजन परिवार के साथ किया ।