
इंदौर शहर कोरोना संक्रमण के व्यापक असर को देखते हुए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के साथ साथ एसटीएफ भी इसकी रोकथाम को लेकर कठीन डयूटी कर रही हे। संवेदनशील क्षेत्रों में लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने में भी एसटीएफ की टीम पुलिस के मोर्चा संभाले हुए है। इसी बीच प्रथम बटालियन एसटीएफ केे कुछ जवान देशभक्ति करने के साथ ही गरीब तबके के लोगों तक राहत सामग्री पहुचाने के साथ ही दुख दर्द भी बांट रहे है। एसटीएफ के जवान नवल सोनी, पवन कल्याणे,दीपक चैहान, शिवपाल गौतम, निलेश चैहान डयूटी के बाद कुछ समय निकालकर प्रवासी मजदूरों व गरीब लोगों को राशव व खाने की सामग्री वितरित कर रहे है। इन कोरोना योद्धाओं को एसटीएफ निरीक्षक राम निवास यादव, निरीक्षक पुष्पेन्द्र भदोरिया, निरीक्षक अमर सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरंतर कार्य कर रहे है।