जानें वॉट्सऐप पर जल्द कौन सा नया फीचर आने वाला है, जो यूज़र्स का काम आसान कर देगा…
जानें वॉट्सऐप पर जल्द कौन सा नया फीचर आने वाला है, जो यूज़र्स का काम आसान कर देगा…
वॉट्सऐप बीटा को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, QR कोड स्कैनिंग को सबसे पहले iOS बीटा में पेश किया गया था और अब ऐप को एंड्रॉएड बीटा के लिए तैयार किया जा रहा है. ये फीचर ऐप के 2.20.171 वर्जन में उपलब्ध है. एंड्रॉइड बीटा यूज़र्स नेम के सामने ऊपर तरफ दाईं ओर ऐप के सेटिंग सेक्शन में अपने खुद का कस्टम क्यूआर कोड पा सकेंगे.
(ये भी पढ़ें-बेहद सस्ता हो गया Samsung का 3 कैमरे वाला बजट फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी)
? WhatsApp beta for Android 2.20.171: what’s new?
WhatsApp is finally rolling out the support for QR Codes for beta testers! ✅https://t.co/ZTR32Mm5Qb
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 21, 2020
बता दें कि जिन यूज़र्स ने इस फीचर को इनेबल कर लिया है, वे अपना खुद का क्यूआर कोड दूसरों को दिखा सकेंगे और दूसरे वॉट्सऐप अकाउंट के कोड को स्कैन कर सकेंगे. बीटा नोट्स में बताया गया है कि अगर उपयोगकर्ता अब किसी और के साथ अपना नंबर शेयर नहीं करने का फैसला लेते हैं, तो QR कोड रद्द किया जा सकता है.
फिलहाल, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस फीचर को सभी यूज़र्स के लिए कब तक उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये अगले कुछ दिनों में सभी यूज़र्स के पेश किया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें-शानदार ट्रिक! फोन की स्पीड बढ़ानी है तो अभी डिलीट कर दें फोन का ये एक फोल्डर)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 24, 2020, 8:27 AM IST