मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के एसजीएसआईटीएस के मेन गेट के सामने एक कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटी उठती देख चालक ने तुरंत कार से बाहर आकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही तुकोगंज थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहंुची। फायरकर्मियों ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू किया। थोड़ी ही देर में कार में लगी आग को बुझाया जा सका।
तुकोगंज प्रभारी के अनुसार कार में स्पार्किंग होने से आग लगने की बात सामने आई है।