
इंदौर शहर में लॉक डाउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है जिसका आलम सड़कों पर साफ नजर आ रहा है अमूमन आम दिनों की तरह ही सुबह और शाम सड़कों पर बेफिजूल वाहनों की आवाजाही दिखाई दे रही है
वही जिसके बाद कलेक्टर ने सख्ती से आदेश दिया है कि शाम को 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक इंदौर की शहरी सीमा और ग्रामीण सीमा तक लगे सभी क्षेत्रों में सख्ती से लॉक ना उनका पालन करवाया जाए इसी को लेकर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने इंदौर शहर के सभी थाना टीआई को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शक्ति से लॉक डाउन का पालन करवाएं अनावश्यक घूमने वाले लोगों को स्थाई जेल भेजा जाए और किसी प्रकार की कोई भी नरमी न बरती जाए डीआईजी का कहना है कि इंदौर शहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इसके बाद ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह घर में रहे लेकिन बावजूद इसके लोग लोन का पालन नहीं कर रहे हैं लेकिन पुलिस अब सख्ती से कार्रवाई करवाते हुए लोगों से लॉक डॉन का पालन करवाएगी ।