
भारत वर्ष में कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के कारण आई इस आपदा मे इंदौर में कई गरीब छेत्रो में बड़ा ही मार्मिक दृश्य देखने को मिल रहा है उन लोगो की मदद के लिए इन्दौर शहर की कई सामाजिक संस्थाए भी बड चढ कर हिस्सा ले रही है
प्राचीन माँ काली मंदिर बियाबानी से माँ काली ग्रुप के नितेश सिंह चौहान द्वारा बताया गया की माँ काली समूह के युवा साथियों एवं माता बहनो द्वारा लॉक डाउन से लगातार आज तक 61 वे दिन भी भोजन प्रसादी वितरण की सेवा जारी है
मा काली समूह प्रतिदिन सुबह से ही भोजन बनाने व उसको वीतरण की व्यवस्था में लग जाता है । इस पूरी व्यवस्था में समूह के कई कार्यकर्ता मैदान में डटे हुए है