
स्व. कमला देवी जयपाल सिंह गौर की 11 वीं पुण्यतिथि पर पार्षद संतोष सिंह गौर ने भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की उपस्थिति में जरूरत मन्द परिवार को आटा, चावल, दाल, तेल ,आलू, सहित आवश्यक वस्तुएं दी । ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया। ऐसे में जरुरत मन्दो की सहायता के लिए पार्षद गौर द्वारा लॉक डाउन के शुरुआत से ही सतत मदद की जा रही है । पैतीस सो से अधिक राशन सामग्री के पकेट वार्ड 12 में वितरित कर चुके हैं । वही भोजन पैकेट भी वितरित किए जा रहे हैं ।
लॉकडाउन के दौरान पूर्व पार्षद संतोष गौर की माता जी स्व. कमला देवी जयपाल सिंह गौर की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण मुरारी मोघे व पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के सहयोग से व बूथ अध्यक्षो के माध्यम से बुलाए गए जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को राशन सामग्री दी गई । स्व. कमला देवी जय पाल सिंह गौर के चित्र पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , अशोक दीक्षित रमेश मोहिते , गिरधारी लाल परमार,भंवर ठाकुर , मनोज तिवारी , अनिल मिश्रा ने पुष्पांजलि अर्पित की । पार्षद संतोष गौर ने बताया कि आज बूथ अध्यक्षो ने पांच पांच जरूरत मन्द परिवार को आमंत्रित कर उन्हें ही राशन वितरित किया गया । वितरण से पहले सेनेटाइज भी किया गया ।