सैमसंग ने बताया कि खुदरा दुकानदारों को फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर उनकी ऑनलाइन मौजूदगी और पहचान बनाने के लिए ट्रेन किया जाता है.
इस कार्यक्रम के तहत खुदरा दुकानदारों को फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर उनकी ऑनलाइन मौजूदगी और पहचान बनाने के लिए ट्रेन किया जाता है.
(ये भी पढ़ें-बेहद सस्ता हो गया Samsung का 3 कैमरे वाला बजट फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी)
सैमसंग के मुताबिक इससे कस्टमर्स का भी फायदा होगा, क्योंकि कस्टमर्स प्वाइंट ऑफ व्यू से देखें तो अब सैसमंग के Galaxy स्मार्टफोन्स को डायरेक्ट लोकल रिटेलर्स द्वारा बनाए गए सोशल मीडिया हैंडल से ही खरीद सकेंगे.सैमसंग इंडिया में मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने कहा कि फेसबुक के साथ हमारी साझेदारी बड़ी संख्या में हमारे खुदरा भागीदारों को डिजिटल रूप से आगे बढ़ने में मदद कर रही है. फेसबुक प्रशिक्षण का लाभ उठाकर हमारे खुदरा भागीदार स्थानीय उपभोक्ताओं को डिजिटल रूप से खोजने और लक्ष्य प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
सिंह ने कहा कि उपभोक्ता भी लाभान्वित होंगे, क्योंकि वे अब अपने स्थानीय खुदरा विक्रेताओं के सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए उत्पाद की जानकारी और खरीदारी कर सकते हैं. ये ट्रेनिंग सैमसंग के ऑफलाइन खुदरा विक्रेताओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर अपने व्यावसायिक पेज और अकाउंट सेट करने में मदद कर रहा है.
(ये भी पढ़ें-शानदार ट्रिक! फोन की स्पीड बढ़ानी है तो अभी डिलीट कर दें फोन का ये एक फोल्डर)
कोविड-19 के कारण बदलते समय के साथ लोग डिजिटल प्लेटफार्म्स पर ज़्यादा समय बिता रहे हैं, जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के पास भी सुनहरा मौका है. फेसबुक ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म के जरिए शॉप्स ई-कॉमर्स सर्विस को भारत में लॉन्च किया है. इस सर्विस की मदद से कोई भी किराना सामान के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 23, 2020, 2:41 PM IST