
नगर निगम अपर आयुक्त श्रंगार श्रीवास्तव ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि कोई शक मध्यप्रदेश शासन व नगर निगम का लोगो लगाकर ऑनलाइन अवैध रूप से सब्जी बेचने का प्रयास कर रहा है शिकायत के आधार पर क्या इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए मेघदूत नगर से मोहन बाग नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार युवक नियमों के विरुद्ध ऑनलाइन सब्जी बेच रहा था जिसको लेकर अपर आयुक्त श्रंगार श्रीवास्तव द्वारा क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है।