इंदौर 22 मई 2020

इंदौर शहर में “महाकाल की सेना” भोजन के जरूरतमंदो की कर रही है मदद, 2 लाख क़रीब अभी तक भोजन पैकेट वितरित कर चुकी है, 31 मार्च से शुरू हुआ मदद का सिलसिला अभी तक है जारी
महाकाल का उदघोष करते हुये देवी अहिल्या की नगरी में गली मोहल्लों ओर चौराहों पर महाँकाल भक्त जरूरतमन्दो ओर समाज के कमजोर लोगो को बिना किसी भेदभाव के भोजन पैकेट वितरित करते हुए आसानी से देखे जा सकते है ।
इंदौर के जानेमाने पत्रकार एवं #प्रेसक्लबइंदौर की कार्यकारिणी सदस्य अंकुर जायसवाल के नेतृत्व में विगत 31 मार्च से निरंतर प्रति दिन दोनो समय रात दिन ” #महाकालकीसेनाहराएगीकोरोना ” का संकल्प मन में लिए
महाँकाल ग्रुप लीडर एवं पत्रकार #अंकुर_जायसवाल की इस अनूठी पहल में लगभग 100 समाजसेवी महाँकाल भक्त तन मन धन से जनसेवा में जुटे हुए है ओर अब तक लगभग 2 लाख भोजन के पकेट वितरित कर चुके है
35 लाख से अधिक की आबादी वाले महानगर इंदौर एवं आसपास से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र में भी भोजन पैकेट निर्विघ्न रूप से जरूरमन्दों तक पहुंचाए जा रहे है शहर के अनेक झुग्गिबस्तियों, मजदूरों के ठीये, प्रेस कार्यालयों , पुलिस चौकियों, पुलिस थानों चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को भी भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है ।