इंदौर 22 मई 2020
ग्राम पिगडम्बर में भाजयुमो के उपाध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर व उनके मित्र मंडल द्वारा चलाए जा रहे भंडारे में बायपास पर यात्रियों को रुकवा कर भोजन कराया जा रहा है उसी दौरान बस में से एक परिवार जो up जा रहा था उस बस में से कोमल बाई विश्वकर्मा पति शिवा त्रिभुवन विश्वकर्मा जो मुंबई भिवंडी से बस में आ रहा था उस परिवार ने बताया कि कोमल प्रेग्नेंट है और हम यहीं रुकना चाहते हैं लेकिन बस ड्राइवर हमें रुकने नहीं दे रहा मनोज सिंह ठाकुर में ड्राइवर से बात की एवं s d m प्रतुल सिन्हा से बात की और sdm के निर्देशानुसार मनोज ठाकुर ने बस ड्राइवर को लिख कर दिया ,ओर बस रवाना कि यह एक ही परिवार के आठ व्यक्ति भंडारे की जगह उतर रहे हैं क्योंकि इनके साथ जो महिला है वह प्रेग्नेंट है और उन्हें प्रेगनेंसी दर्द हो रहा फिर 108 नंबर पर कॉल किया गया एंबुलेंस के लिए लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची इसी दौरान महिला को ज्यादा दर्द होने लगा और फिर मनोज ठाकुर डॉक्टर गोपाल गोयल न्यू मीनेष हॉस्पिटल को कॉल कर तुरंत डाक्टर और स्टाफ को एंबुलेंस एवं गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र में राजश्री शर्मा(सामुदायिक स्वस्थ अधिकारी पिगडम्बर)को अपनी कार भेज कर तुरंत बुलवाया भंडारा स्थल पर ही उनकी डिलीवरी हो गई ओर लड़के ने जन्म लिया, खुशी की बात है कि रास्ते चलते डिलीवरी हुई लेकिन बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं फिर एंबुलेंस से न्यू मीनेष हॉस्पिटल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार बच्चे और मां को दिया जा रहा है,,माँ और बच्चे के लिए कपड़े और जरूरी सामान भी मनोज सिंह ठाकुर ने अपने घर से बुलवाया