इंदौर22मई 2020
एक तरफ पूरे देश मे कोरोना की महामारी तो वही एक तरफ हर अस्पतालों में मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन इस संकट की घड़ी में भी बजरंगी हर प्रकार से सेवा दे रहे है इंदौर में जब से लॉक डाउन लगा है तब से बजरंगी लगातार कर रहे है रक्तदान जहा सूचना मिलती है वहा बजरंगी पहुच जाते है रक्तदान करने । आज इंदौर विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना द्वारा सूचना दी गई कि जावरा जिला के दुर्गेश पाटीदार ग्राम मुंडला एक्सीडेंट में घायल हुवे है और वह हॉस्पिटल में भर्ती है जहा उनकी हालत बहुत नाजुक है उन्हें रक्त की अति आवश्कता है जिस पर तुरन्त बजरंग दल इंदौर विभाग के सयोंजक तन्नू शर्मा, के साथ जिला संयोजक पप्पू कोचले, जिला गोरक्षा प्रमुख पंकज गर्दे , सुरक्षा प्रमुख संजय सिलावट , रवि बारवाल , दीपेश पाल , हेमंत साल्वी , शुभम वर्मा , अलकेश निमाडे , रवि प्रजापत , बंटी ठाकुर , के साथ बड़ी संख्या में सभी बजरंगी छावनी स्थित चमेलिदेवी ब्लड बैंक हॉस्पिटल रक्त देने पहुचे । जहा ऑपरेशन के लिए जरूरत के तहत 6 बॉटल रक्त दान किया ओर उसे वेदांता हॉस्पिटल पहुँचवाया