इंदौर22मई 2020

महू विधायक व भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री उषा ठाकुर ने पिग्डम्बर, मानपुर व महू में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाहर से आने वाले मजदूर भाई बहनों के लिए चलाए जा रहे भोजन व राहत शिविरों का दौरा किया। सुश्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे शिविरों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर भाई-बहनों से चर्चा कर उनके हाल भी जाने साथ व्यवस्था करने वालो का सम्मान भी किया । सेनेटाइजर व सोश्यल डिस्टेंस का पालन कर सेवा कार्य करने का आग्रह किया । सुश्री ठाकुर कोदरिया पिगडंबर , महू – इंदौर हाईवे,भगवान परशुराम मंडल के मानपुर, काकरिया, बिचोली, हसलपुर, यशवंत नगर,भाटखेड़ी ,विश्वासव नगर ,पांजरिया, अवलाय पँहुची व वहा मजदूरों के लिए बनने वाले भोजन की भोजन शाला का जायजा लिया ।