वॉट्सऐप पर स्टेटस (Status) लगाना भारतीय यूज़र्स के फेवरेट फीचर में से एक है और इसी को लेकर वॉट्सऐप ने बड़ा बदलाव किया किया है.
वॉट्सऐप पर स्टेटस (Status) लगाना भारतीय यूज़र्स के फेवरेट फीचर में से एक है और इसी को लेकर वॉट्सऐप ने बड़ा बदलाव किया किया है.
आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि करीब दो महीने पहले लॉकडाउन के चलते नेटवर्क पर भार कम करने के लिए वॉट्सऐप स्टेटस को 30 सेकेंड के बजाए सिर्फ 15 सेकेंड का कर दिया गया था. लेकिन अब यूज़र्स फिर से 30 सेकेंड का स्टेटस लगा सकेंगे, जिसका मतलब ये हुआ कि वॉट्सऐप यूज़र्स को अपना पुराना फीचर वापस मिल गया है.
? WhatsApp beta for Android 2.20.166: what’s new?
WhatsApp is starting to restore the old limit for videos sent to status updates in India: 30 seconds!https://t.co/4CjgQIXIfH
NOTE: To get back the old limit quickly, it’s recommended to install this beta.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 19, 2020
दो महीने पहले स्टेटस में बदलाव को लेकर कहा गया था ‘कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के दौरान नेटवर्क में होने वाली रुकावट को कम करने के लिए WhatsApp अन्य सर्विसेज़ से जुड़ रहा है. मोबाइल नेटवर्क में आ रही दिक्कत को कम करने के लिए वॉट्सऐप ने स्टेटस अपडेट में डाले जाने वाले वीडियो की समयसीमा 30 सेकंड से घटाकर 15 सेकंड कर दिया गया है.’ लेकिन अब WABetaInfo ने इसको लेकर जानकारी दी है कि ये फिर से 15 सेकेंड से 30 सेकेंड हो गया है.
(ये भी पढ़ें-शानदार ट्रिक! फोन की स्पीड बढ़ानी है तो अभी डिलीट कर दें फोन का ये एक फोल्डर)
लॉकडाउन के शुरुआत में स्टेटस को 15 सेकेंड कर दिया गया था, अब इसे 30 सेकेंड कर दिया गया है.
आने वाला है कॉलिंग से जुड़ा ये फीचर
वॉट्सऐप को जल्द एक ऐसा फीचर मिलने वाला है, जिससे वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदल जाएगा. दरअसल वॉट्सऐप पर मैसेंजर रूम्स की टेस्टिंग चल रही है, जो कि वेब वर्जन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. WABetaInfo ने ट्वीट कर बताया कि आने वाले समय में वॉट्सऐप वेब पर कभी भी मैसेंजर रूम्स का फीचर दिया जा सकता है, जिससे तहत 50 लोगों से एक साथ वीडियो कॉल की जा सकेगी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 1:31 PM IST