इंदौर21मई 2020
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर राजीव गांधी चौराहे स्थिति उन की प्रतिमा पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय बाकीवाल ने बताया है कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांगेर्स पार्टी की और से स्वर्ग राजीव गांधी को श्रद्धां सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दि गई और स्वर्गीय राजीव गांधी जी को याद करते हुए कहा है। कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने युवाओं को मतदान देने का अधिकार दिया और कंप्यूटर युग लेकर आए और देश में नई संचार क्रांति का युग लेकर आए। प्रजातंत्र में विपक्ष की भूमिका सरकार के प्रयासों से विशलेषण और जरुरत पड़ने पर आलोचना की है। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री श्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के कार्यकाल में गरीब मजदूर वर्ग के लिए कई उल्लेखनीय योजना लागू की गई थीं इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं मौजूद थें।