इंदौर21मई 2020
ईद को लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारी और गणमान्य लोगों की एक बैठक हुई जिसमे सभी ने स्वेक्षा से ये तय किया है कि जिसप्रकार रमजान माह में जो भी कार्यक्रम होते वो सभी ने घरों में रहकर किये है और इसी को जारी रखेंगे और ईद की नमाज भी सभी मुस्लिम भाई घरो से ही अदा करेंगे
वही प्रदेश की अच्छे स्वास्थ्य की कमाना करंगे इस बैठक में सभी धर्म गुरु भी मौजूद थे और सभी ने अपनी सहमति दी है अभी तक जिस प्रकार का सहयोग किया है उसी प्रकार सहयोग का आश्वासन दिया है वही पुलिस प्रशासन का भी प्रयास रहेगा कि ईद पर जो भी अच्छी से अच्छी सुविधा होगी वो मुहैया कराई जाएगी जो भी सुविधा कलेक्टर द्वारा दी गई है उसे भी अच्छे से लोगो तक पहुचा रहे है ताकि ईद के मौके पर किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो और ईद का त्योहार भी शांतिपूर्ण ढंग से ओर अच्छे से बन सके।