इंदौर21मई 2020

भारत में सभी घरेलू उडाने 25 मई से शुरू हो जाएंगी। यह जानकारी उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दी है। उन्होंने कहा है कि पूरी सुरक्षा के साथ उड़नें शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। यह जानकारी सभी एयरपोर्ट प्रबंधन को भी दे दी गई है वही इंदौर एयरपोर्ट पर आज घरेलू फ्लाइट जाने की आज रिहर्सल भी की गई ,कोरोनो महामारी को देखते किस तरह से एयरपोर्ट पर आने जाने वाले कि सुरक्षा के तहत चेकिंग करनी है और सुरक्षा का ध्यान रखना है इस के मद्देनजर एयरपोर्ट स्टाफ को खास ट्रेनिंग भी दी गई घरेलू उद्दनोबक तहत एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए