इंदौर21मई 2020
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जहां एक और करोना कि महामारी पैर पसार रही है तो वहीं दूसरी और शहर में लूटपाट घटनाएं लगातार सामने आ रही है ऐसी घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की 12 बोर की बंदूक छेना कर बदमाश फरार हो गए इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित फाइलिंग सिटी के सामने से सुभाष पाल नामक सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक बाइक सवार दो बदमाश छिना कर फरार हो गए गार्ड बागड़ादारोड का रहने वाला है गार्ड रात्रि ड्यूटी के चलते गोदा परिवार के बंगले पर ड्यूटी देने जा रहा था कि तभी अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है गार्ड से जब बदमाश बंदूक छीन रहे थे गार्ड ने बदमाशो से लोहा लेते हुए काफी मशक्कत की लेकिन रोड सुनी होने के चलते दोनो बदमाशों गार्ड पर भारी पड़े और बन्दूक छीन कर फरार हो गए तो वही एक बदमाश की चप्पल वही छूट गई जिसे पुलिस मौके से जप्त कर थाने लेकर पहुँची गार्ड ने पूरी घटना की जानकारी आलाधिकारियों दी जिसके बाद थाने की पुलिस हरकत में आई पूरे क्षेत्र में बदमाशों की छानबीन शुरू की गई फिलहाल पुलिस ने गार्ड के कहे अनुसार मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है