20 मई 2020
कोरोना के खतरे के कारण देशभर में हवाई सेवाएं बंद है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 25 मई से हवाई सेवाएं शुरू होंगी जिसके बाद इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने मंत्री हरदीप सिंह पुरी से फोन पर बात की और इंदौर से देश के प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की। सांसद ने इंदौर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, रायपुर, चेन्नई, नागपुर, अहमदाबाद और गोआ के लिए उड़ान शुरू करने की मांग की है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही इंदौर से भी हवाई सेवाएं शुरू करने का भरोसा दिलाया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमान सेवाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि बेहद कड़ी शर्तों के साथ ही फ्लाइट में प्रवास करने की अनुमति मिल पाएगी। वहीं इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री के ट्वीट के बाद उनसे फोन पर बात की और चिट्ठी भी लिखी।
सांसद ने इंदौर में कोरोना की स्थिति और एयरपोर्ट पर की जा रही तैयारियों के विषय में भी मंत्री से बात की।
लालवानी का कहना है कि हमें धीरे-धीरे चीजों को सामान्य स्थिति में लाना पड़ेगा। केंद्र सरकार द्वारा हवाई सेवाएं शुरू करने की घोषणा बहुत हिम्मत बढाने वाली है। हमें कोरोना वायरस के साथ ही जीवन को पूर्ण सावधानी रखते हुए आगे बढ़ाना पड़ेगा। सांसद ने कहा कि अभी मंत्रालय से विस्तृत गाइडलाइन का इंतज़ार किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि विमान सेवा शुरू होने से लोगों को आसानी होगी और कारोबारियों, छात्रों समेत सभी को फायदा मिलेगा ।