इंदौर 20 मई 2020
इंदौर में लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा शहर के आसपास 29 राजस्व गांवों में और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ-कुछ उद्योगों और व्यापारों को संचालित करने की अनुमति प्रदान की जा रही है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा अपने बल को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर इंदौर में आज भोपाल से अतिरिक्त कंपनियां बुलाई गई है, जिन्हें फिलहाल बतौर रिज़र्व फ़ोर्स रखा गया है, दरअसल, इंदौर जिले में पिछले लंबे समय से आर्थिक गतिविधियों पर विराम लगा हुआ था,इसके साथ ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस बल के साथ ही होमगार्ड के जवान और नगर सुरक्षा समिति के लोगों को चौराहों पर तैनात किया गया है, लेकिन अब राजस्व 29 गांवों सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा उद्योगों को अनुमति प्रदान की जा रही हैं, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए और अधिक बल की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके चलते शहर में आर.ए.एफ की दो कंपनियों को बुलवाया गया है, इन कंपनियों को शहर में बुलाने को लेकर इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि फिलहाल यह कंपनियां रिजर्व बल के तौर पर शहर में रहेंगे, जिन्हें आवश्यकता के अनुरूप पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों के साथ तैनात किया जाएगा..