इंदौर 20 मई 2020

द्वारिकापुरी थानाक्षेत्र में नगर निगम के भोजन बाटते कार्यकर्ता को आपसी बातो के चलते क्षेत्रीय युवको द्वारा प्रदीप जादौन की पिटाई कर दी बताया जा रहा है कि प्रदीप द्वारा राशन वितरण करने वालो के नम्बर क्षेत्रीय रहवासियों को दिए जा रहे थे इसी को लेकर नाराज राशन बाटने वाले दूसरे पक्ष के कुछ लोगो ने आपत्ति लेते हुए प्रदीप की पिटाई कर दी