इंदौर20 मई 2020

इंदौर के सर्राफा बाजार में चौकीदारी का काम करने वाले मुकेश की 12 साल की बेटी आकांक्षा का मंगलवार को जन्मदिन था, बेटी ने अपना जन्मदिन कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं के साथ मनाने की बात कही और फिर बेटी अपने पिता के साथ सराफा थाने पहुंची, थाने पर मौजूद उपनिरीक्षक बी.एल. सुनेरिया से बच्ची और उसके पिता ने जन्मदिन मनाने की बात कही ,इस पर अधिकारियों ने सहमति जताते हुए बच्ची का जन्म दिन मनाया और पूरे स्टाफ ने मासूम को आशीर्वाद और बधाई दी ,इसके बाद मासूम ने थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को 500 रुपए दिए और कहा कि आप इन पैसों से कोरोना संक्रमण काल के दौरान गरीबों की मदद कर देना, हालांकि मासूम के द्वारा गरीबो की चिंता बेहद आश्चर्यजनक थी,सबइंस्पेक्टर सुनेरिया ने मासूम को उसके द्वारा दिये गए पैसों समेत खुद के पैसे मिलाकर गरीबो की मदद का भरोसा दिलाया,गौरतलब है कि थाने के सामने ही मुकेश का परिवार रहता है
वही बच्ची हर रोज पुलिस की गतिविधियों को देखती थी,इसीलिए उसने पुलिस के साथ जन्मदिन मनाने का मन बनाया,वही थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बाजार खुलने के बाद बच्ची को उसकी पसंद का उपहार देने का वादा किया ,