इंदौर20 मई 2020
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुवे 35 क्विंटल सब्जी के साथ 75 देसी क्वाटर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ये आरोपी सब्जी की आड़ में देशी शराब सप्लाय करने निकले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से लाई जा रहि सब्जी के नीचे राखर देशी शराब पकड़ी है दरसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांवेर के सोलसिन्दा गांव में अर्जुन और अरुण अवैध रूप से सब्जी की आड़ में शराब सप्लाय करने जा रहे है सूचना पर मोके पर पहुची पुलिस ने जब देखा तो चोकाने वाला खुलासा हुआ आरोपियों ने सब्जी के कैरेट के नीचे देशी शराब छिपा कर रखी थी जिसे इंदौर में सप्लाय करने जाने वाले थे लेकिन पुलिस की मुस्तेदी से दोनो पकड़े गए पुलिस ने आरोपियों कर कब्जे से 35 क्विंटल सब्जी और 75 देशी शराब के क्वाटर जप्त किये है फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।