इंदौर20 मई 2020

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण स्वस्थ लोगों के मन में भी कई आशंकाएं और डर है।जब से लॉक डाउन हुआ है संगम नगर क्षेत्र में जरूरत मन्दो की मदद के लिए भाजपाई लगे हुए हैं । इस क्षेत्र में मजदूर चौक होने से झाबुआ के मजदूरों का बड़ा वर्ग रहता है इनके भोजन व राशन के वितरण के साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं व काढ़े का वितरण भी कर रहे है । शहर के पश्चिम क्षेत्र में भाजपा नेता गोविन्द पंवार व पूर्व पार्षद पराग कोशल ने आयुष विभाग से सम्पर्क कर आयुष किट तैयार करवाकर दवा और काढ़ा का वितरण कर उसके उपयोग का तरीका भी बता रहे हैं । इस पूरे अभियान में अशोक गुप्ता , रवि यादव ,लखन मालवीय ,नंदू नाचरे ,श्रीमती मुन्नी तिवारी , संतोष यादव, राम पवार ,राजकुमार , राहुल लाभान्ते आदि कार्यकर्ताओं द्वारा करोना संकट के काल में घर घर जाकर सामग्री वितरित की जा रही हैं ।