इंदौर20 मई 2020

नेशनल डेस्कः बारिश की वजह से या फिर किसी गाड़ी के फंसने की वजह से लोग कई बार सड़क पर ट्रैफिक जाम से परेशान हुए है लेकिन कभी हमारे राष्ट्रीय पक्षी की वजह से रोड जाम हुआ यह सुना है आपने। ऐसा हुआ है और इस खूबसूरत नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस खूबसूरत लम्हे को IFS परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘नेशनल बर्ड द्वारा लगाया गया उम्दा जाम।’ साभार- विनोद शर्मा। शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर मोर ही मोर इकट्ठे हुए पड़े हैं। कुछ मोर पंख फैलाकर नाच रहे हैं, तो कई यूं ही इधर-उधर फिर रहे हैं। उन्होंने पूरी सड़क को कवर कर रखा है। हालांकि, इस वीडियो शूट करने वाला शख्स जैसे-जैसे आगे बढ़ता है यह मोर उसे रास्ता देते जाते हैं। वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है।
इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि इतना खूबसूरत ट्रैफिक जाम कभी नहीं देखा। किसी ने लिखा कि ऐसा ट्रैफिक जाम तो हम हर बार बर्दाश्त करने को तैयार हैं। बता दें कि जब से देशभर में कोरोना के चलते लॉकडाउन हुआ है तब से कुदरत भी खुलकर सांस ले रही है। लॉकडाउन के पहले हफ्ते में जहां लोगों ने कई सालों बाद नीला आसमान देखा तो वहीं पंजाब के जालंधर से लोगों धौलाधार की पहाड़ देखने को मिले। वहीं लॉकडाउन के दौरान लुप्त होती गोरैया ने फिर से उड़ान भरी और छत्तों पर चहकती भी दिखी। जो जानवर रात के अंधेरे में निकलते थे उनको दिन में सड़कों पर आते भी देखा गया।