इंदौर19 मई 2020

इन्दोर की सेंट्रल जेल में आज 24 केदी जो कोरोनॉ पॉजिटव या संक्रमित थे ठीक होकर वापस सेंट्रल जेल में लौटे है वही जेल अधीक्षक राकेश भांगरे न बताया कि सेंटर जेल से क्वारेंटाइन किया था जिन्हें असरवदखुर्द जेल में अभी भी 69 बंदी क्वारेंटाइन कैदी थे जिनमे से 24 कैदियों को आज सेंटर जेल में वापसी हुई सेंटर जेल अधीक्षक राकेश भांगरे से सेन्ट्रल जेल में बंद 2250 कैदियों के बारे में भी जानकारी ली थी साथ ही कहा कि जेल में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है वही जो कैदी जेल में आये उनका अन्य कैदी और जेल के स्टाफ ने ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया ।