इंदौर19 मई 2020

लॉकडाउन के चलते जहा लोगो अपने अपने घरों में है वही अन्य राज्यो में काम कर रहे मजदूरों ने अपने घरों की ओर कुच कर दी है वही इंदौर मैं महाराष्ट्र गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे पर मजदूरों का रेला नजर आ रहा है ऐसे में मजदूरों की जितनी मदद की जाए वह कम है ऐसे में जिला इकाई इन्दौर की युवा पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में असाह मजदूरो को नेशनल हाइवे पर स्ल्पआहार बॉटने का 7 दिवसीय कार्य किया जा रहा है! जिसका आज पहला दिन सुबह 8-10 बजे तक सल्फाहार बॉटा गयॉ ! मुख्य रूप से आरक्षक अजय एसपाल, अनिल जैतपुरियॉ , त्रिलोक सिंह, सुरेन्द्र प्रताप मौर्य,संदीप भाई, अभिषेक, खन्ना जी, लाल साहब इत्यादि मौजुद रहे ! साथियों यह हमारी नैतिक जिम्मैदारी और कर्तव्य है ! सभी को बढ-चढ कर भाग लेने की जरूरत है तन मन और धन से ,सभी का साथ एवं सहयोग हमे भविष्य के लिए सभी को संगठित होकर काम करने के लिऐ प्रेरणादायी अनुभव रहेगा !