इंदौर 18 मई 2020

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह 8:30 बजे से कृष्णपुरा छत्री से विकास कार्यों के निरीक्षण का दौरा शुरू किया गया पहले कृष्णपुरा छत्री देखी उसके उपरांत रिवर साइड फ्रंट रोड शिवाजी मार्केट के पीछे का अवलोकन किया गया यहां पर नदी में गिरने वाले सीवरेज के संबंध में जानकारी ली गई इसके पश्चात नंदलालपुरा रोड निर्माण कार्य देखा रोड का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए यहां पर नंदलालपुरा कामप्लेस पर बन रही दुकानों के संबंध में जानकारी ली गई यहां पर कितने पार्किंग आने वाले हैं पार्किंग में कितनी कैपेसिटी रहेगी इसकी भी जानकारी ली गई वही कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा जवाहर मार्ग तक निर्माणाधीन रोड का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए इसके पश्चात राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य देखा गया यहां पर जो डिजाइनें पुरानी है इसकी जानकारी ली गई जो लकड़ी का उपयोग किया जा रहा है वह कौन सी है राजवाड़ा और गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार में जो मटेरियल उपयोग किया जा रहा है उसकी जानकारी ली गई तथा फायर सेफ्टी के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं उसकी भी जानकारी ली इसके पश्चात सुभाष मार्ग निरीक्षण किया गया सुभाष मार्ग विकास के संबंध में plan जानकारी ली गई इसके पश्चात बड़ा गणपति चौराहा राजमोहल्ला चौराहा सरवटे टू गंगवाल रोड निर्माण का निरीक्षण किया तथा रोड में शेष रहे कार्यों रोड निर्माण में बाधक की जानकारी ली गई उसके साथी शेखर नगर में बने उद्यान और एसटीपी का निरीक्षण भी किया गया! निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी कार्यपालन यंत्री श्री डीआर लोधी, श्री सुनील गुप्ता, श्री सुनील दुबे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे