
*_राजबाड़ा_* 2⃣ *_रेसीडेंसी_*
———————————-
*_अरविंद तिवारी_*
———————————-
?_*बात कुछ यूं शुरू करते हैं*_
———————————-
◆ _कमलनाथ के रेड्डी प्रेम के कारण एसआर मोहंती को अपनी सेवानिवृत्ति के कुछ समय पहले ही मुख्य सचिव पद से बेदखल होना पड़ा। फिर सत्ता गई तो राज्य विद्युत नियामक आयोग का चेयरमैन भी नहीं बन पाए पर नए निजाम में उनकी परेशानी जरूर बढ़ गई है। दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री काल में हुए इंटर कारपोरेट डिपॉजिट मामले की फाइल फिर खुल गयी है और महिला और बाल विकास विभाग मैं ताबड़तोड़ मोबाइल खरीदी के मामले में भी उन्हें जांच के दायरे में लाया जा रहा है_।
_ ❌❌❌
◆ _जब दौर आपदा का हो और स्थितियां ऐसी हो जिनसे निपटना बहुत कठिन हो तब यदि कोई व्यक्ति समन्वयक की भूमिका में आ जाए तो उसकी पूछ परख बढ जाती है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की स्थिति अभी कुछ ऐसी ही है। स्थानीय स्तर पर वे संघ, भाजपा, जनता और प्रशासन के बीच समन्वयक की भूमिका में है तो सरकार की आंख नाक और कान। चुंकि कैलाश विजयवर्गीय का अपना एक दायरा है, मंत्री तुलसी सिलावट भाजपा के लिए अभी नए नवेले हैं इसका सीधा फायदा लालवानी को मिल रहा है। पार्टी के ही कुछ लोगों जरूर इस बात से चौंके हुए हैं आखिर मुख्यमंत्री दिन में तीन बार लालवानी से ही फीडबैक क्यों लेते हैं_ ?
❌❌❌
▪ _बीएम यानी बृजमोहन शर्मा मुख्यमंत्री सचिवालय में किस रास्ते से विराजित हुए यह खोजबीन अभी भी चल रही है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि बारास्ता नरोत्तम मिश्रा बीएम वल्लभ भवन एनेक्सी की पांचवी मंजिल पर पहुंचे। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि शर्मा और मिश्रा एक दूसरे को खूब निभाते रहे है। कुछ लोग इसमें नरेंद्र सिंह तोमर का योगदान भी बता रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि बीएम को यहां पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका एक समय में मुख्यमंत्री सचिवालय के मुख्य कर्ताधर्ता रहे एसके मिश्रा की रही है। पांचवी मंजिल पर शर्मा का वजन कितना रहेगा यह उन को सौपे जाने वाली जिम्मेदारी से तय होगा_।
❌❌❌
◆ _अपने लंबे प्रशासनिक कैरियर में मनु श्रीवास्तव को पहली बार लूप लाइन के पोस्टिंग मिली है और इसका सीधा कारण है 60 करोड़ के मोबाइल खरीदी मामले में उनकी संदिग्ध भूमिका। कांग्रेस सरकार के दौर में अहम भूमिका में रहे मनु उन अफसरों में गिने जाते हैं जो समय के साथ खुद को एडजस्ट करने मे माहिर माने जाते हैं। इस बार भी वैसा ही चल रहा था लेकिन अचानक मोबाइल खरीदी के जिन्न बोतल से बाहर आ गया और जब मामला मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस के सामने पहुंचा तो उन्होंने बिना मुरव्वत के मनु को वल्लभ भवन से बाहर भेजने का निर्णय कर डाला।
❌❌❌
● _इंदौर का नए आईजी का फैसला आखिर क्यों नहीं हो पा रहा है? दरअसल एक अनार और सौ बीमार की स्थिति है। हालात को देखते हुए स्वभाविक पसंद माने जा रहे ए साईं मनोहर के आदेश जारी होते होते रुक गए। डीजीपी विवेक जोहरी की पसंद भी वही है। बारास्ता संघ राकेश गुप्ता के लिए दबाव बना लेकिन उनका कमजोर पक्ष कांग्रेस के राज में भी सबको साधे रखना बना। मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द सक्रिय लोगों की पसंद जयदीप प्रसाद है। संघ की ही एक लॉबी की पसंद एक एडीजी हैं। ऐसे में निर्णय में विलंब तो होना ही है। इस विलंब का फायदा बारास्ता तुलसी सिलावट वर्तमान आईजी विवेक शर्मा भी उठाने में लगे हैं। वैसे इंदौर में हमेशा उसे ही मौका मिलता है जो चर्चा में कम रहता है_।
❌❌❌
__▪ _इकबाल सिंह बैंस का मिजाज कभी भी ऐसा नहीं रहा जैसा इस बार दिख रहा। पिछले 20- 25 साल में उन्हें एक से बढ़कर एक पदस्थापना मिली और जब उन्हें ऐसा लगा था कि प्रदेश में स्थितियां उनके अनुकूल नहीं है तो वे प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए थे। यहां उनकी ज्यादा अहमियत महसूस की गई और समय से पहले बुलाकर अहम भूमिका में लाए गए। लेकिन एस.आर. मोहंती के मुख्य सचिव रहते अफसरों की एक लॉबी ने जिस तरह बेस की घेराबंदी करवायी उसने उन्हें रवैया बदलने को मजबूर कर दिया। 50 आईएएस अफसरों की तबादला सूची पर बारीकी से गौर किया जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि इस बार बेस ने उनसे दूरी बनाने वाले किसी को नहीं बख्शा। _।_
❌❌❌
◆ _कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तब एक लाबी ने उनके और सज्जन सिंह वर्मा के बीच दूरी बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। यह लॉबी कुछ हद तक सफल भी रही। वर्मा जिन्हें मध्यप्रदेश में कमलनाथ का नंबर वन सिपहसालार माना जाता था हालात को देखते हुए चुप रहे। अब जब कमलनाथ मुख्यमंत्री नही है और इस दौर में जो लोग इमानदारी से उनका साथ दे रहे हैं उनमें वर्मा नंबर वन पर है। एक श्यामला हिल्स पर इन दिनों वर्मा और एनपी प्रजापति की जोड़ी रोज देखी जाती है और हर अहम निर्णय में इनकी भागीदारी भी रहती है_।
❌❌❌
◆ _संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी कैसे इंदौर से बेदखल हो जाए इसकी कवायद बहुत तेजी से चल रही है। कुछ लोग मुख्य सचिव तो कुछ मुख्यमंत्री को इसके लिए तैयार करने में लगे हैं। मतलब साफ है कि अफसरों और नेताओं के तालमेल से यह शुरूआत हुई है इसे अंजाम पर पहुंचाने का माध्यम एक नेता बने हुए है। कमिश्नर और कलेक्टर के बीच तालमेल ना होने और मेडिकल फ्रंट पर कमिश्नर की कथित विफलता को भी इसी के चलते सुनियोजित तरीके से हवा दी जा रही है। अपने काम से मतलब रखने वाले त्रिपाठी भी हैरान हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और इसके पीछे मकसद क्या है_।
❌❌❌
◆ _राकेश दुबे,विनोद बिरला और गोपाल गोयल को एक समय में इंदौर में संघ की धूरी माना जाता था। इनकी तूती बोलती थी। उसके बाद उपजे समीकरण में पिछले कई वर्षों से यह पार्श्व में चले गए और सेवा कार्य में लगा दिए गए। कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब मध्यप्रदेश में भाजपार की सत्ता है और राहत कार्य में स्वयंसेवक संघ अहम भूमिका में हैं यह तीनों फिर बेहद सक्रिय हैं। इनकी सक्रियता को प्रशासनिक अधिकारी भी समझ नहीं पा रहे हैं क्योंकि आदेशात्मक लहजे में होने वाला इनका संवाद उन्हें भी चौंका रहा है। अफसर तो यही मान रहे हैं कि संघ से मिले संकेत के बाद ही यह तिकड़ी सक्रिय हुई है_।
———————————-
*_अब बात मीडिया की_*
———————————
? _सिंधिया खेमे से जुड़े एक मंत्री से संबंधित खबर के मामले में दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर अवनीश जैन परेशानी बढी हुई है_।
? _आईएएस अश्विनी राय के परिजनों से जुड़ा अखबार का प्रोजेक्ट फेल होने के बाद अब सुशील बजाज की अगुवाई में एक आईपीएस अफसर के परिजनों का चैनल जल्दी ही आने की चर्चा है_।
? _प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समान दखल रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार और इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने गुड इवनिंग अखबार को अलविदा कह दिया है। वह अब दैनिक जागरण के इंदौर ब्यूरो प्रमुख होंगे_।
? _जग्गा निकनेम से मशहूर पत्रकार हिदायतुल्ला खान जल्दी ही एक यूट्यूब चैनल लेकर आ रहे हैं। इसके नाम को लेकर से लोगों की राय ले रहे हैं। _।
? _भाजपा की सत्ता में वापसी के साथ ही उन सभी भाजपा नेताओं के पास अधिमान्यता कार्ड पहुंचा दिए गए हैं जिनकी अधिमान्यता का नवीनीकरण कमलनाथ सरकार ने रोक दिया था_।
? _वरिष्ठ पत्रकार तेज कुमार सेन ने दैनिक अग्निबाण को अलविदा कह दिया है इसके पहले मेघश्याम अगाशे भी ऐसा निर्णय ले चुके हैं_।
———– ⭕————–
*बस इतना ही*
*अगले सप्ताह*
*फिर मिलते हैं*
———-⭕————-