आज दिनांक 17/05/2020 को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा ने प्रथम बटालियन स्थित क्यू.आर.एफ. कंपनी का निरीक्षण किया जहां उन्होंने कंपनी का “फॉल-इन” टाइम चेक किया जो कि 20 मिनट पाया गया।
आईजी ने कंपनी कमांडर को निर्देशित किया कि क्यू.आर.एफ. कंपनी के जो तीन प्लाटून है उनमें से दिन के समय दो प्लाटून एवं रात के समय एक प्लाटून हमेशा तैयार हालत में रहे ताकि कानून व्यवस्था संबंधी कोई भी पॉइंट मिलने पर 5 मिनट के अंदर बल को नियत स्थान पर रवाना किया जा सके। आईजी ने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बताया कि लॉकडाउन खुलने के पश्चात अपराध में बढ़ोत्तरी एवं उससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति निर्मित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए हमें अभी से इसके लिए तैयार रहना होगा ताकि पुलिस कम से कम समय में स्थिति नियंत्रण के लिए उपस्थित हो सके।
इसके अलावा आईजी ने जवानों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने, अपने ‘Buddy’ की सेहत पर नजर रखने एवं एक दूसरे से सतत संपर्क में बने रहने हेतु निर्देशित किया ताकि “फॉल-इन” का मैसेज मिलने पर एक-दूसरे तक समय पर पहुंचाए जा सके।
इसके बाद आईजी लसूड़िया थाने पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान किस प्रकार ड्यूटी की जा रही है इसका निरीक्षण किया साथ ही लॉकडाउन में रियायत मिलने पर उत्पन्न होने वाली संभावित स्थितियों से निबटने के लिए थाना प्रभारी एवं सीएसपी को एक-दो दिन के अंदर हर संभावित स्थिति से निबटने के लिए एक “ब्लूप्रिंट” तैयार करने संबंधी निर्देश दिये ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूर्व में ही तैयार रहे।
इसके बाद थाने से रवाना होकर आईजी थाने के चेकिंग प्वाइंट निरंजनपुर चौराहा पहुंचे जहां उन्होंने नगर रक्षा समिति के सदस्यों एवं उनके कैप्टन से चर्चा कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को जाना और लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।