इंदौर 17 मई 2020

इंदौर. इंदौर में आज एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगो की आत्मा को झकझोट कर दिया। दरअसल, शहर के राउ थाना के औद्योगिक क्षेत्र की सड़क पर आज सुबह एक नवजात को कोई छोड़ गया। इसके रहवासियों की मदद और पुलिस की डायल 100 सेवा ने मासूम नवजात को अस्पताल पहुँचाया जहां वो सुरक्षित है। इधर, पुलिस अब नवजात को छोड़ने वालो की तलाश में जुट गई है। मानवीयता और सेवा की मिशाल पेश करने सविता नामक महिला आज सुबह जब घर से निकली तो संजय नगर क्षेत्र की सड़क पर एक बच्ची के रोने की आवाज उसे सुनाई दी जिसके बाद सविता नामक महिला ने अन्य लोगो को इसकी जानकारी दी। तब लोगो ने 100 नम्बर डायल कर पूरी घटना को पुलिस को बताया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सविता नामक महिला ने देखा कि बच्ची पर चींटियां चढ़ रही तब उसने बच्ची को बेफिक्र होकर गोद मे उठाया और फिर एक माँ की तरह उसे नहलाया। इस बीच मौके पर डायल 100 की FRV पहुंच गई और बच्ची की जान बचाने की जुगत की जाने लगी दरअसल, उस वक्त तक नवजात बेटी की उम्र महज 3 से 4 घण्टे के बीच रही होगी। डायल 100 गाड़ी में पुलिस जवान ने बच्ची को गोद मे बैठाया और फिर उपनिरीक्षक अनिला पाराशर, आरक्षक राजू रावत और पायलेट संदीप सावरसी बच्ची को मिलेश अस्पताल ले जाया गया है और अब नवजात को इंदौर के एम.वाय. अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है जहां मासूम बेटी का इलाज जारी है। नवजात को नहलाकर पुलिस तक जानकारी पहुँचाने वाली सविता नामक महिला ने बताया कि उस समय बच्ची की हालत देखकर वो उसे सही सलामत स्थिति में पहुँचाने के लिए कोई भी रिस्क उठाएगी ताकि नवजात की जान बचाई जा सके। इधर, राउ थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि अब पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब पुलिस जल्द ही उन लोगो को गिरफ्त में लेने की कोशिश में जुट गई जिन लोगो ने नवजात को ऐसी अवस्था मे पहुंचाया है। फिलहाल, लोगो और पुलिस के सोशल कॉम्बिनेशन के जरिये एक नवजात का जीवन बचा लिया गया है लेकिन अब सवाल उन लोगो पर उठ रहे है जिनको रत्तीभर भी परवाह नही है कि 3 से 4 घण्टे की मासूम साथ हैवानियत की हदे पार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है।