इंदौर 16 मई 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से हर कोई डरा हुआ है, जो इस संक्रमण से ग्रसित है उसे तो लगता है कि अब उसका जीवन समाप्त, ऐसे समय मे यदि महज सात वर्ष की कोरोना पॉजेटिव बच्ची आपको यह कहे कि उसे कोरोना से डर नही लगता और आप भी मत डरिये तो जरूर आप मे भी इस वायरस से लड़ने की हिम्मत बढ़ेगी। तो कौन है यह बच्ची और कोरोना पॉजेटिव होने के बाद भी कैसे लड़ रही है वो इस वायरस से देखिए हमारी इस खास खबर में । यह है सात वर्षीय तनीषा वैष्णव, इसे एक्सरसाइज करते देख कर आप बिलकुल भी अंदाजा नही लगा सकते कि यह नन्ही सी जान कोरोना पॉजेटिव है, क्योंकि पिछले 50 दिनों में ऐसे कई लोगों को देखा है जो पॉजेटिव आने के बाद लगभग डिप्रेशन में चले गए है। लेकिन सात वर्षीय तनीषा ऐसे तमाम लोगों के लिए ऊर्जा का स्त्रोत है जो इस वायरस की चपेट में आने के बाद अपना जीवन डर में बिता रहे है, पिछले एक माह में नंदानगर क्षेत्र में रहने वाली तनीषा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है, पहले तनीषा के दादाजी की मौत,उसके 15 दिनों बाद दादी की मौत और अब 17 सदस्यीय परिवार में दो सदस्य पॉजेटिव। इन सब के बाद भी यह नन्ही कोरोना योद्धा न सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों का हौसला बढ़ाती है बल्कि खुद का भी ध्यान रखते हुए इस वायरस से लड़ रही है। सबसे छोटी बच्ची कोरोना पॉजेटिव निकलने के बाद परिवार के सभी लोग सकते में आ गए। उन्हें डर सता रहा था कि यह नन्ही सी जान कैसे इस वायरस से मुकाबला करेगी, लेकिन तनीषा की सकारात्मकता और हिम्मत देखकर अब उन्हें पूरा भरोसा है कि वो ना सिर्फ इस वायरस से जंग जीतेगी बल्कि दुसरो के लिए भी उदाहरण बनेगी कोरोना के कोई भी लक्षण नही होने के बाद भी तनीषा कोरोना पॉजेटिव है यही कारण है कि उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। परिवार को अब तनीषा की रिपोर्ट नेगेटिव आने का इंतजार है, लेकिन इन सब के बीच तनीषा की यह सकारात्मकता कई पॉजेटिव मरीजों को ऊर्जा प्रदान कर रही है। सात साल की तनीषा कोरोना पॉजेटिव तनीषा की सकारात्मकता दे रही है दुसरो को ऊर्जा वायरस से ग्रसित होने के बाद भी कर रही है एक्सरसाइज तनीषा के परिवार पर टूटा है दुखों का पहाड़ परिवार को तनीषा की रिपोरी नेगेटिव आने का इंतजार