इंदौर 16 मई 2020
इंदौर में आज दोपहर में एरोड्रम थाना क्षेत्र के विजय श्री नगर में एक होमगार्ड में पदस्थ सिपाही के साथ मारपीट की घटना हो गयी सिपाही का सिर्फ कसूर इतना था कि उसने कुछ युवकों को घर के बाहर पत्ते खेलने से मना किया था इस बात पर वही के कुछ युवकों ने उसके साथ जम कर मारपीट कर डाली। इंदौर होमगार्ड में पदस्थ सिपाही जगदीश सक्सेना के साथ कल उनके घर के पास ही कुछ युवकों ने मारपीट कर दी सिपाही जगदीश जब घर से डियूटी जाने के लिए निकले तो उन्हें घर के पास ही कुछ युवक पत्ते खेलते नजर आए जिस पर सिपाही ने उन्हें वहा से हट जाने के लिए कहा युवको ने सिपाही की इस बात का विरोध किया और साथ ही जगदीस को गालियां बकना शुरू कर दिया जब सिपाही ने गालिया बकने से मना किया और पुलिस को बुलाने के लिए जैसे ही जेब से मोबाइल निकाला तो एक युवक उस पर टूट पड़ा और जगदीस के साथ मारपीट शुरू कर दी साथ ही उसकी वर्दी तक फाड़ डाली पीटा गया सिपाही जब रिपोर्ट दर्ज कराने एरोड्रम थाने पहुचा तो पुलिस ने आरोपित युवको को बुलवाया ओर दोनो से समझौता करने का बोल दिया और किसी भी तरह की रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया सिपाही ने फिर अपने होमगार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है अब युवको पर कार्यवाही करने के लिए होमगार्ड के अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से बात करने की बात कह रहे है