इंदौर 16 मई 2020

पलासिया थाना पुलिस देश भक्ति के साथ जनसेवा में लगी हुई है। थाना क्षेत्र में चेकिंग पाइंट बनाकर लोगों को समझाइश देने का कार्य थाने का स्टाॅफ कर रहा है, वहीं प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई भी कर रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों को थाना स्तर पर भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। पलासिया थाना प्रभारी विनोद दीक्षित के अनुसार लाॅक डाउन का तीसरे चरण में भी थाना क्षेत्र में कुछ चुनौतियां बनी हुई है। मार्निंग वाॅक पर घुमने के लिए लोग बाहर आ रहे है। जिन्हे समझाइश दी जा रही है। इसके साथ ही चेकिंग पाइंट पर भी स्टाॅफ नजर रखे हुए है। बड़ी संख्या में लोग भोजन के लिए थाने पर आ रहे थे, जिसको देखते हुए उनके भोजन पैकेट के व्यवस्था भी थाना स्तर पर की गई है। लाॅक डाउन की शुरूआत से अभी तक धारा 188 के तहत 74 प्रकरण दर्ज पलासिया पुलिस ने दर्ज किए, वहीं 100 वाहनों को जब्त किया है।