इंदौर 15 मई 2020

इंदौर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।इंदौर जिले में 61 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों के साथ ही आंकड़ा 2299 तक पहुंच गया है।वहीं,दो और नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत के साथ जिले में अब तक 98 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। हालाकि,आंकड़ों के हिसाब से थोड़ी राहत देने वाली खबर ये है, कि रोजोना होने वाले टैस्ट संख्या में से अब केवल 4 से 5 फिसदी कोरोना पॉजीटिव मरीज मिल रहे है। इसके अलावा कान्टैक्ट हिस्ट्री के हिसाब के ए सिम्टेमेटिक कोरोना मरीजों को होम क्वारंटिन किया जा रहा है।वहीं, सर्दी और बुखार के सामान्य मरीजों के लिए शहर में नए फिवर क्लीनिक शुरू किए जा रहे है।जिसके तहत नगर निगम के 19 जोन में ये क्लीनिक खोले जाएंगे।जहां सर्दी,खांसी और बुखार के सामान्य मरीजों का ईलाज किया जाएगा।हालाकि,इन मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर इनका कोरोना टैस्ट भी इन्हीं क्लीनिक में होगा साथ ही जिन मरीजों को यहां ईलाज होगा उन पर लगातार नजर रखी जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा ईलाज हो सके साथ ही सामान्य बिमारी से ग्रसित मरीज का भी यहां उपचार हो।