इंदौर 15 मई 2020

कोरोना क्राइसिस के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वह गरीब और असहाय लोगों की मदद करें। साथ ही उन तक खाद्य सामाग्री भी पहुंचाएं क्यो की कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉक डाउन व कफ्र्यू के चलते अनेक गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता विधानसभा 1 के प्रत्येक वार्ड में राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं । सामग्री वितरण में सोशल डिस्टेन्स का भी पूर्णतः पालन करवाया जा रहा है पूर्व में कुछ वार्डो में राशन सामग्री वितरण करने के बाद आज वार्ड 17 में सोश्यल डिस्टेंस का पालन कर राशन वितरित किया गया । इस अवसर पर भाजपा लव कुश मंडल के अध्यक्ष नितिन तिवारी , भाजपा नेता अमित कुशवाह व भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर माली उपस्थित थे ।