
Tiktok पर वायरल हो रहा
ऑनलाइन क्लास से छुटकारा पाने का जुगाड़.
ऑनलाइन क्लास से छुटकारा पाने का जुगाड़.
आपको जानकर हैरानी होगी हर बार की तरह बच्चों ने इस बार लॉकडाउन के दौरान हो रही ज़ूम की ऑनलाइन क्लास से भी बचने का जुगाड़ निकाल लिया है.
आपको जानकर हैरानी होगी हर बार की तरह बच्चों ने इस बार लॉकडाउन के दौरान हो रही ज़ूम की ऑनलाइन क्लास से भी बचने का जुगाड़ निकाल लिया है. छात्रों को अपने ज़ूम क्लासेस से दूर होने के लिए एक हैक मिल गया है, जिससे वह चतुराई से बिना किसी परेशानी के क्लास से बच रहे हैं.
इस हैक में स्टूडेंट्स ज़ूम वीडियो को बंद करके खुद को रिनेम (नाम बदलना) कर रहे हैं. रिनेम करके बच्चे नाम ‘Reconnecting’ रख रहे हैं, ताकि वीडियो को छोड़ने के बाद ऐसा लगे कि किसी तरह की इंटरनेट नेटवर्क में परेशानी की वजह से है. ये जुगाड़ इतना पॉपुलर हुआ कि ये कुछ ही देर में टिकटॉक पर वायरल हो गया है, और लोग इसे शेयर करने लगे.
@charlie.huynh2##studyhacks ##zoom ##quarantinelife♬ Laxed (Siren Beat) – Jawsh 685
दरअसल टिकटॉक वीडियो में इस जुगाड़ का पूरा तरीका दिखाया गया है, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
@itsjackbuzaliLe hicimos una broma a nuestra maestra por ZOOM Parte 2! ##fyp ##foryou ##zoom♬ Jump On It – The Hit Crew
@elliotchoyHOW TO GET OUT OF YOUR ZOOM CLASSES 101 – thank me later ? ##fyp ##foryou ##college ##school ##zoom♬ original sound – elliotchoy
इसके अलावा स्टूडेंट्स ने एक और हैक निकाला है, जिसमें वह बैकग्राउंड में खुद की वर्चुअल फोटो लगा दे रहा हैं. इससे उनके क्लास छोड़ने के बाद भी ऐसा लग रहा है कि वह क्लास का हिस्सा बने हुए हैं.
@dombri.yikesYou’re Welcome TDI ##distancedance ##xyzbca ##viral ##zoom ##fyp ##foryoupage ##foryou♬ Savage – Megan Thee Stallion
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा है बड़ा फीचर! 50 लोगों से एक साथ हो सकेगी वीडियो कॉलिंग)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 1:39 PM IST