इंदौर 14 मई 2020
कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लाकडाउन है ऐसे में इंदौर में समाज के वह गरीब व्यक्ति जो रोज कमा खाते थे उनके लिए संकट खड़ा हो गया था चंद्रवंशी यादव समाज के शिव कर्दम और मयंक यादव ने पहल की और समाज के ही दानदाताओं द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे जरूरतमंद परिवारों में खाद्य सामग्री पहुंचाना शुरू की 28 मार्च से यह सेवाकार्य चल रहा है कई परिवारों में खाद्य सामग्री पहुंचाई जा चुकी है इंदौर में जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते समाज के जरूरतमंद परिवारों में सहायता पहुंचाई जाएगी समाज के वरिष्ठ श्री चंदन सिंह जी यादव और श्री बलराम जी निम के मार्गदर्शन में यह कार्य हो रहा है और समाज के 8 वर्ष बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने इस सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया है शिव कर्दम और मयंक यादव ने यह भी तय किया था की सामग्री वितरण में किसी भी जरूरतमंद परिवार का नाम और फ़ोटो उजागर नही करेंगे पैसा समाज का है और उन पर ही खर्च हो रहा है