इंदौर 14 मई 2020

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जेल में बंद कैदियों को उनकी सजा को देखते हुए 45 से 60 दिन तक का दिन का पैरोल दिया गया था लेकिन अभी इंदौर शहर में संक्रमण देखते हुए इस पैरोल को बढ़ाने का प्रस्ताव जेल की तरफ से भेजा गया है ताकि संक्रमण की चेन को पूरी तरह से तोड़ा जा सके। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा जेल में बंद कैदियों को पैरोल दिया गया था जिसमें 400 से अधिक कैदियों को उनकी सजा को देखते हुए पैरोल स्वीकृत किया गया था हालांकि अभी इंदौर मैं लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज संख्या बढ़ती देख अब जेल प्रशासन द्वारा इन कैदियों का पैरोल बढ़ाए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है पैरोल जेल मैनुअल में आपात स्थिति के तहत मांगा गया है अब इंतजार राज्य सरकार की हरी झंडी का है अगर यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है तो जिन कैदियों को पैरोल मिला है उन कैदियों को अभी दो महिने बाहर रहने की छूट और मिल जाएगी वही जेल में कई मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे जिसके बाद यह निर्णय लिया गया था जेल महानिदेशक संजय चौधरी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाई कोर्ट जस्टिस की अध्यक्षता में बनी कमेटी के सुझाव पर 2 माह का पैरोल बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव भेजा गया है