इंदौर 14 मई 2020

प्रदेश का सबसे बड़ा शासकीय एम वय अस्पताल फिर एक बार लापरवाही के चलते सुर्खियों में आया है जहां पिछले कई दिनों से अस्पताल की मरीजों को ले जाने वाली लिफ्ट खराब पड़ी है लेकिन एमवाई प्रबंधक में किसी भी प्रकार की कोई सुध नहीं ली जहां इसका खामियाजा अब मरीजों को उठाना पड़ रहा है वहीं लिफ्ट खराब होने से मरीज परिजन काफी परेशान हो रहे हैं तो वहीं इंदौर के एम वय अस्पताल में तुकोगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई थी लेकिन लिफ्ट खराब हो जाने के चलते परिजनों को शव ट्राली पर रखकर ही खुद अस्पताल की 3 री मंजिल से सीढ़ियों के रास्ते उड़ाकर नीचे तक नाला पड़ रहा है लेकिन अभी भी कोई जिमेदार खराब हुई लिफ्ट को ठीक करने की कवायत कर रह है कोई इस समय अस्पताल में जवाब देने वाला नहीं रह