इंदौर 14 मई 2020

इंदौर संभाग के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा आज रेसीडेंसी कोठी में लॉक डाउन को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ली गई बैठक में कई प्रमुख सुझाव रखे गए। पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि अभी इंदौर में पूरी तरह लॉक डाउन खोलने की स्थिति नहीं बनी है। वही श्री मोघे ने सुझाव रखा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के तहत रेड जोन में हम कौन कौन सी एक्टिविटी प्रारंभ कर सकते हैं इस पर विचार किया जाना चाहिए। श्री मोघे ने सुझाव रखा कि शहर को ग्रीन झोन येलो झोन और रेड झोन में बांटकर हमें कुछ एक्टिविटी प्रारंभ करना चाहिए। वही श्री मोघे ने सुझाव दिया कि जिस तरह से व्यापारियों को अपना माल निकालने के लिए अनुमति दी गई है उसी तरह ट्रांसपोर्ट को भी एक निश्चित समय सीमा के लिए अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों को अनुमति जरूर दी गई है लेकिन पैकिंग मैटेरियल की अनुमति नहीं होने से फैक्ट्रियों में उत्पादन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर से मजदूर पलायन न करें इसके लिए हमें कम मजदूर वाले निर्माण कार्यों की अनुमति देनी चाहिए। ऐसे लघु उद्योगों को भी अनुमति दी जानी चाहिए जहां सिर्फ 10 -15 मजदूर काम करते हैं । श्री मोघे ने सुझाव रखा कि एबी रोड हाईवे के एक छोर पर बस सुविधा की गई है लेकिन जो लोग रास्ते में चल रहे है ऐसे लोगों के लिए भी बस सुविधा की जानी चाहिए। वही इन श्रमिकों में शामिल महिलाओं के लिए क्लीनिकल व्यवस्था भी की जाए। श्री मोघे ने एक और सुझाव रखा कि जिन लोगों द्वारा सीजनल बिजनेस किया जाता है जैसे कूलर विक्रय आदि इन्हें अनुमति दी जानी चाहिए। श्री मोघे ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्राप्त हुए खाद्यान्न का भी वितरण जल्द किया जाए। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन सांसद शंकर लालवानी विधायकगण महेंद्र हार्डिया उषा ठाकुर रमेश मेंदोला आकाश विजयवर्गीय संजय शुक्ला विशाल पटेल गोपी कृष्ण नेमा आदि द्वारा भी कई सुझाव रखे गए।