इंदौर 14 मई 2020

इंदौर में 31 मई तक कोई रियायत नहीं , मस्जि … इंदौर में 31 मई तक कोई रियायत नहीं , मस्जिदों में नहीं होगी ईद की नमाज कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि शहर में आगामी 31 मई तक लॉक डाउन में कोई रियायत नहीं दी जाएगी ।
वही मीडिया से बातचीत में कलेक्टर ने कहा कि लॉक डाउन के चौथे चरण के लिए शहर पूरी तरह तैयार है । उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आवश्यक सेवाओं के साथ बहुत औद्योगिक अनुमतियां भी दी हैं भले ही शहर अभी रेड जोन में है । मनीषसिंह ने कहा कि शहर को एकदम से नहीं खोला जा सकता ।
और ऐसा हुआ तो शहर मार्च की स्थिति में पहुंच जाएगा । 31 मई तक शहर को रियायत देने का कोई प्लान नहीं है । जो बाध्यता और सख्ती तीसरे चरण में थी वही रहेंगी । कलेक्टर ने प्रशासन का रवैया स्पष्ट करते हुए कहा कि हम सात से दस दिन शहर पर निगरानी रखेंगी कि अनुमति के मामले के बाद लोगों का मूवमेंट कैसा है । इसके फीड बैक के बाद ही निर्णय होगा । उन्होंने कहा कि शहर काफी ठीक हुआ है । रिकवरी रेट सुधरा है पर यह मामला संक्रमण का है इसलिये शहर को पूरा नहीं खोल सकते हैं । पॉजिटिव संख्या इसलिये बढ़ रही है मोहल्लों में सैंपलिंग बढ़ाई है । मनीष सिंह ने कहा कि लोगों को समझना पड़े . win Big संक्रमित वायरस के प्रति सतर्कता पूरी गंभीरता से रखनी होगी जून – जुलाई में उछाल के मद्देनजर भी हमें ऐहतियात बरतना है । हमारा प्रयास है कि लोगों के सहयोग से यह उछाल दंतौर में न आए । ईद की नमाज मस्जिदों में अदा करने के बारे में पर कलेक्टर ने कहा कि यह नहीं होगा । कोई Win Big में भ्रांति फैलाएगा तो उस पर रासुका लगाई जाएगी