इंदौर 14 मई 2020
मध्य प्रदेश सरकार और सेंट्रल गवर्नमेंट के अथक प्रयासों के बाद इंदौर से करीब 1500 श्रमिकों को रेलवे विभाग द्वारा आज देर रात श्रमिक ट्रेन से रवाना किया जाएगा वही रेलवे पी आर ओ ने बताया कि हर बोगियों में 72 सीट है जिसमे में दो दो व्यक्ति हर सीट पर बिठाए जाएंगे जिसके बाद बोगी को लॉक कर दिया जाएगा श्रमिकों की ट्रेन को देर रात रवाना किया जाएगा और उसे लॉक कर दिया जाएगा जिससे कि किसी भी व्यक्ति को असुविधा ना हो जिसको लेकर रेलवे पी आर ओ ने बताया कि इन्दौर रेल्वे पर सुरक्षा , साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है