वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे हुए यात्रियों को भारत लाया जा रहा है। इसी के तहत आज कुवैत से दो फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर आई। इन सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर जांच के बाद क्वेरेन्टीन के लिए भोपाल ले जाया गया।
इन यात्रियों के आने के पहले सांसद शंकर लालवानी एयरपोर्ट पर पहुंचे और व्यवथाओं का जायजा लिया। सांसद ने कोरोना के खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर सावधानी रखनी के निर्देश दिए। साथ ही भोपाल जाने वाली बस की भी जानकारी ली और बचाव के निर्देश दिए।
सांसद ने कहा कि मा.प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम विश्व भर में फंसे हर एक भारतीय को सुरक्षित ढंग से देश लाने के लिए बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।