सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और MSME मंत्री नितिन गडकरी को कई मांगों को मानने के लिए धन्यवाद दिया है। सांसद ने कहा कि MSME के लिए की गई घोषणाएं अर्थव्यवस्था को गति देगी और बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजित होंगे।
सांसद शंकर लालवानी ने छोटे और मझौले उद्योगों के संगठन से बातचीत की थी जिसमें कारोबारियों ने सांसद से कर्ज़ मिलने, कर्ज़ वापसी में राहत देने और टैक्स में छूट देने की मांग की थी। सांसद ने ये सभी मांगे केंद्र सरकार को भेजी थी जिस पर राहत मिलने का बाद सांसद ने आभार जताया है।
सांसद से सीए एसोसिएशन ने भी कई राहत की मांग की थी और कारोबार की बेहतरी के लिए टैक्स में राहत की मांग की थी। साथ ही आम लोगों ने भी सांसद से टैक्स सम्बंधी छोटी की मांग की थी और सांसद ने इस बारे में वित्तमंत्रालय को लोगों की भावना से अवगत करवाया था।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस आपदा को अवसर में बदलने के लिए आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है। इस 20 लाख करोड़ के संबल से पूरे देश में नई आशा का संचार हुआ है