सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री को चिट्ठी लिखकर इंदौर से कुछ ट्रैन चलाने की मांग की है ताकि यहां फंसे हुए मजदूरों, छात्रों और आम यात्रियों को उनके घर पहुंचाया जा सकें।
शंकर लालवानी ने इंदौर से हावड़ा, इंदौर से पटना और इंदौर से त्रिवेंद्रम के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है ताकि लॉकडाउन के कारण इंदौर में फंसे लोगों को उनके गृहनगर पहुंचाया जा सकें। साथ ही इन ट्रेनों को वापिस इंदौर तक चलाने के लिए भी मांग की गई है ताकि इंदौर आना चाह रहे यात्रियों को सुविधा मिल सकें।
सांसद ने कहा कि बड़ा एजुकेशन और बिज़नेस हब है, इसलिए लॉकडाउन की वजह से काफी छात्र और आम यात्री रुके हुए हैं। साथ ही पीथमपुर, देवास और सांवेर रोड के इंडस्ट्रियल एरिया में कई मजदूर भी काम करते हैं लेकिन वे भी अब घर लौटना चाहते हैं। कई मजदूर पैदल या अन्य साधनों से जा रहे हैं और दुर्घटनाओं का शिकार भी हुए हैं।
ऐसे में विभिन्न जगहों के लिए ट्रेन चलाना ज़रुरी हो गया है। इसके लिए मैंने मा.रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल जी को चिट्ठी लिखी है।
सांसद ने कहा कि रीवा-सतना मार्ग के लिए ट्रेन चलाई जा चुकी है और आवश्यकता होने पर और भी ट्रेन की मांग करेंगे। सांसद ने कहा कि साथ ही आसपास के इलाकों में रहने वालों के लिए बस चलाने पर भी सहमति बनी है और इस बारे में गाइडलाइन जारी करेंगे