इंदौर 12 मई 2020

आज कोरोना महामारी के दौर में जब हम सब अपने घरों में बैठे हैं तब नर्स अपना घर, परिवार, छोटे बच्चे और बुजुर्गों को छोड़कर इस भीषण आपदा से लड़ने में लगे है। इंदौर के चुनौतीपूर्ण हालात में भी नर्सों के हौंसले बुलंद है और हमे भरोसा है कि हम कोरोना को हरा देंगे। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने ये बात आज इंटरनेशनल डे के मौके पर नर्सों का सम्मान करते हुए कही। सांसद शंकर लालवानी ने इंटरनेशनल नर्स डे मौके पर हॉस्पिटल पहुंचकर नर्सों को शॉल भेंट की और इंदौर की जनता की ओर से उनका सम्मान किया। सांसद ने कहा कि ये सिर्फ किसी एक हॉस्पिटल की नर्सों का नहीं बल्कि सभी नर्सों का सम्मान है। यूं तो हमेशा से ही नर्स मानवता की सेवा में तत्पर रही है लेकिन कोरोना की भयावहता के बीच नर्सों की सेवा भावना ने उनका स्थान बहुत ऊंचा कर दिया है।