इंदौर 11 मई 2020

मध्य प्रदेश शासन की योजना एफआईआर- आपके द्वार के अंतर्गत आम जनता के साथ होने वाले समान्य अपराधों व सामान्य परेशानी झगड़े आदि के निराकरण हेतु घटनास्थल पर ही एफआईआर लिखने की व्यवस्था की गई है। ताकि फरियादी को अनावश्यक थाने तक नही जाना पड़े। सोमवार को उक्त योजना के पायलट प्रप्रोजेक्ट का गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में उद्घाटन किया जाएगा, वहीं इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में इंदौर आईजी विवके शर्मा द्वारा चलित एफआरवी थाने को फ्लैग आॅफ किया। इस मौके पर इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पायलट प्रोजेक्ट के लिए जिला इंदौर के दो थाने पलासिया और हातोद का चयन किया गया है, जिसके अंतर्गत इनमें चलित थाने के संचालन हेतु दो एफआरवी वाहनों को इसके लिए 24 घंटे चलाया जायेगा। जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक, प्रप्रधान आरक्षक स्तर का अनुसंधान अधिकारी सहित पुलिस बल उपस्थित रहेगा। आम जनता द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध परेशानी आदि के संबंध में सूचना करने पर उक्त एफ आर वी द्वारा तत्काल पहुंचकर उस पीड़ित की समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा।