इंदौर 11 मई 2020
इंदौर लाक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है और इसको सख्ती से लागू कर वने का प्रधान मंत्री के आदेश के बाद आज सुबह से ही मधुमिलन चोताहे पर छोटी ग्वाल टोली पुलिस नेआज चेकिंग प्वाइंट लगाकर फालतू घूम ने वालों को रोक कर पूछताछ की जारही है यहां तक कि पेदल फिजूल घूमने वालों को भी रोक कर पूछ ताच करफालतू ना घूमने की समझाएं दी जारही है साथ ही ऐसे वाहनों के नंबर भी नोट किए जारहे हैं जिन के पास पास तो हैं पर फालतू घूम रहे हैं